champaran lauriya illegal lottery: प. चंपारण के चाय दुकान की आड़ में ऑनलाइन लॉटरी का अवैध खेल का पर्दाफाश, थानाध्यक्ष पर रिश्वत का आरोप
champaran lauriya illegal lottery: पश्चिम चंपारण के लौरिया में केतली चाय दुकान की आड़ में अवैध ऑनलाइन लॉटरी रैकेट का खुलासा हुआ है। जानिए कौन-कौन हैं शामिल और क्या है पुलिस की भूमिका?

champaran lauriya illegal lottery: प.चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित केतली चाय की दूकान के आड़ में एक नम्बरी लौटरी का धंधा ओनलाईन लौरिया के मिश्र तोला निवासी फिरोज मिया और बेतिया के सुनील दादा नामक व्यक्ती के देख रेख में फल फुल रहा है । इस खेल को खेला रहे अंकित कुमार बेतिया निवासी ने बताया की मुझे यह खेल खेलाने को कहते है तो हम यह खेल खेलाते है। इस मद में मुझे एक हजार रुपया प्रतीदिन के हिसाब से मिलता है यानी महीने के 30 हजार रुपया मिलता है ।
एक टिकट का दाम वह 11रुपया बताता है, जिसमे एक आदमी 1 टिकट या उससे अधिक लेता है जितने पर एक टिकट पर 100 रुपया मिलता है । खेल खेला रहे अंकित कुमार ने यह भी बताया की यह वैध धंधा नही है यह अवैध है । वही इस धंधे में शामिल फिरोज मिया का भाई शमशुल ने बताया की इस धंधे को चलाने के लिए थानाध्यक्ष को हर महीने 12 हजार का नजराना भी देना पड़ता है। नाम नही छापने के शर्त पर लौरिया थाना के कई लोगो ने बताया की इस धंधा में कई नाबालिग बच्चों सहित अन्य लोग लाखों रुपया अभी तक हार चुके है।
प.चंपारण बेतिया से अशीष की रिपोर्ट