Bihar School News: बेतिया के सिसवनिया पश्चिम टोला विद्यालय में अभिभावकों और छात्रों ने आज विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रधान शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर 300 रुपये और नामांकन के नाम पर 1200 रुपये की उगाही का आरोप लगाया, साथ ही सरस्वती पूजा का चंदा लेने के बावजूद पूजा नहीं होने की बात भी कही।
सिसवनिया पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमटोला में अभिभावकों और छात्रों ने ताला जड़ा।अभिभावकों ने प्रधान शिक्षक राजू कुमार पर गंभीर आरोप लगाए।सूचना मिलने पर मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंजीत कुमार राव, सरपंच दीनानाथ ठाकुर और स्थानीय पुलिस विद्यालय पहुंचे।
प्रधान शिक्षक राजू कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन छात्रों के पास प्रैक्टिकल कॉपी नहीं रहने पर उनसे ढाई सौ रुपये लिए गए थे।विद्यालय परिसर में दो विद्यालय हैं: सिसवनिया प्राथमिक विद्यालय पश्चिमटोला (प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा) और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरबटोला (प्रधान शिक्षक राजू कुमार)।सिसवनिया प्राथमिक विद्यालय पश्चिमटोला में भी सरस्वती पूजा नहीं हुई, जिसके प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने अपने बेटे की तबीयत खराब होने और इलाज के लिए बाहर जाने के कारण पूजा नहीं होने की बात कही।उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरबटोला में पूजा हुई है, जबकि पश्चिम टोला में नहीं।
मुखिया और प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने अभिभावकों को आवेदन देने और प्रधान शिक्षक से पूछताछ करने का आश्वासन दिया।प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर वरीय अधिकारी को जानकारी दी जाएगी।लगभग दो घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अभिभावकों ने विद्यालय का ताला खोला।
आक्रोशित अभिभावकों में ललन सिंह, अरुण सिंह, शैलेश कुमार सिंह, प्रखंड सिंह, मनीष कुमार, पारस सिंह, इकबाल सिंह, भूमिदाता प्रेम सिंह सहित दर्जनों अभिभावक और छात्र-छात्राएं शामिल थे।
रिपोर्ट- आशिष कुमार