Bihar News: पाकिस्तान 'आतंक देश' करार, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा
Bihar News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पूरे देश में व्याप्त रोष के बीच, भारत सरकार के खनन व कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने नरकटियागंज के हरदिया चौक से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पूरे देश में व्याप्त रोष के बीच, भारत सरकार के खनन व कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने नरकटियागंज के हरदिया चौक से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। 'विश्व का एक संदेश पाकिस्तान हो आतंक देश' के नारे के साथ निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में आम जनता और अवाम ने भाग लिया।
इस अवसर पर मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "आज भारत की सरकार ने पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी है।" उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है और यह ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है।
मंत्री दुबे ने 1947 में भारत के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारत का बंटवारा हुआ तो एक पाकिस्तान बना और दूसरा हिंदुस्तान। उस समय से पाकिस्तान ने जिहाद को अपनाकर अपने देश में आतंक को बढ़ावा दिया और आज उसकी स्थिति सबके सामने है।
पहलगांव आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ किए गए मुंहतोड़ जवाब को लेकर बेतिया के नरकटियागंज शहर में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में यह भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली ऑपरेशन विजय सिंदूर के नाम से नगर के हरदिया चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंची। इस अवसर पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया गया, जिसमें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रैली में शामिल सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की। इस दौरान मंत्री ने पाकिस्तान को 'आतंक की फैक्ट्री' बताते हुए जोरदार हमला किया और भारतीय सेनाओं का हौसला बढ़ाया। यह यात्रा न केवल आतंकवाद के खिलाफ देश के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है, बल्कि सरकार और सेना के प्रति जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार