भागलपुर चुनाव अपडेट : सात विधानसभा सीटों पर 82 प्रत्याशी मैदान में, तीन ने लिया नाम वापस
Bihar Election 2025 : भागलपुर की सात विधानसभा सीटों पर अब 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमे तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है......पढ़िए आगे
BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर जिले में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों से अब कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस संबंध में भागलपुर के जिलाधिकारी (DM) डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 85 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन समीक्षा के बाद तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से एक, सुल्तानगंज से एक और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी शामिल हैं। अब नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से 82 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के 6 मामले दर्ज किए गए हैं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने की बात कही। इसके साथ ही, डीएम ने मतदाताओं की सुविधा को लेकर की गई विशेष व्यवस्थाओं पर जोर दिया।
डीएम ने कहा कि इस बार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी मतदाता को वोट डालने के दौरान असुविधा महसूस न हो। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। अंत में, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा, "पूरे पांच साल में मतदान का मौका सिर्फ एक बार मिलता है, इसलिए सभी मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान जरूर करें। आपका एक वोट आपके और राज्य के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।"
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट