Bihar News : बिहार चुनाव के लिए नामांकन का सातवाँ दिन आज, बेगूसराय में 9 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन
Bihar News : बिहार चुनाव के फर्स्ट फेज के नामांकन का सातवां दिन है. इसके बेगूसराय में 9 लोगों ने नामांकन किया हैं.....पढ़िए आगे

BEGUSARAI : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेगूसराय में गुरुवार को नामांकन का सिलसिला तेज़ रहा। नामांकन के सातवें दिन कुल 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार सहनी ने पुनः नामांकन किया। बुधवार को उनके कागजात अधूरे रहने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। गुरुवार को उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुनः नामांकन पर्चा भरा।
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक अमिता भूषण, आम आदमी पार्टी की डॉ. मीरा सिंह, बीएमपी से विजय कुमार, समता पार्टी से सुशील कुमार उर्फ दयानंद, तथा निर्दलीय प्रत्याशी पन्हांस निवासी पिंकी सिन्हा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक राजकुमार सिंह, राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, और पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा कार्यकर्ता विजय प्रकाश उर्फ पप्पू ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। टैफिक चौक एवं नवाब चौक के आसपास लगभग 100 बीएसएफ और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही एसडीओ कार्यालय रोड पर भी बीएसएफ के जवान मुस्तैद रहे। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को एसडीओ कार्यालय की ओर जाने की अनुमति नहीं थी।
हालांकि, जब मटिहानी से राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, तो उनके बाइक जुलूस के कारण गांधी स्टेडियम तक भीड़ पहुंच गई राजद समर्थकों का पैदल जत्था जैसे ही कैंटीन चौक पहुंचा, वहां सुरक्षा व्यवस्था थोड़ी देर के लिए प्रभावित हो गई। पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला और समर्थकों को कैंटीन चौक से समाहरणालय की ओर नियंत्रित तरीके से आगे बढ़ाया।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट