Bihar News : बीस विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचा भागलपुर, मंदिरों में की पूजा अर्चना, गाईड से ली अजगैबीनाथ की जानकारी

Bihar News : बीस से अधिक विदेशी सैलानियों का जत्था आज भागलपुर पहुंचा. जहाँ विदेशी मेहमानों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की. साथ ही गाईड की मंदिर की पूरी जानकारी ली.......पढ़िए आगे

Bihar News : बीस विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचा भागलपुर, म
भागलपुर में विदेशी मेहमान- फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : स्वीटजरलैंड से 20 विदेशी सैलानियों का जत्था गंगा विलास क्रूज से जल मार्ग के रास्ते  शुक्रवार को अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचे। जिसके बाद सभी सैलानी अजगैबीनाथ मंदिर में प्रसिद्ध शिवलिंगों को स्पर्श किया। वो पूजा-पाठ में बेहद दिलचस्पी लेते दिखे। जय भोलेनाथ और बोल बम और ओम नमः शिवाय के नारे सुनकर वो भी इन नारों को बोलते नजर आए। 

इस दौरान सैलानी साधू संतों से बातचीत करते भी दिखे। सनातन धर्म को लेकर विदेशियों की उत्सुकता यहां देखने को मिला। 

मंदिर की साफ-सफाई को देखकर सैलानियों ने खुशी जताई। अजगैबीनाथ मंदिर में नई सीढ़ी घाट पुल के रास्ते सैलानी बाजार में कांवरिया सामग्री, पूजन सामग्री, कांवर, कांवरिया वस्त्र, गंगा किनारे बिक रहे फूल, बेलपत्र की भी जानकारी ली। 

अपने भ्रमण के दौरान अजगैवीनाथ पहाड़ियों में खुदे कलाकृति एवं विभिन्न देवी-देवताओं के तस्वीर को कैमरे में सभी ने कैद किया। यहां के महत्ता की जानकारी साथ चल रहे गाइड से ली। स्विट्जरलैंड की कैटरीन मारिया अखमेठ ने बताया कि यहां के लोग काफी सोशल है। गंगा किनारे का दृश्य काफी प्रभावित करने वाला है। यहां कई बार आने का मन करेगा। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट