Bihar News : भागलपुर में 50 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, इलाके में मची अफरा तफरी

Bihar News : भागलपुर में 50 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की स

BHAGALPUR : जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के तीनतंगा दियारा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बिंद टोली में आग लगने से लगभग 50 घर जल गए । इस आगजनी में लोगों के घरों में रखे नगदी, खाने पीने की वस्तुएं ,कपड़े, टीवी, फ्रीज सहित लाखों रुपए के मूल्य के कीमती सामान जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। लोगों ने आग लगने के कारणों के बारे में बताया कि दोपहर में फूस की झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी के कारण आग लग गई और देखते ही देखते तेज धूप और हवा के कारण आग  पूरे मुहल्ले में फैल गई । घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। मगर तब तक आग ने  पूरे मोहल्ले को अपने चपेट में ले लिया था। लोगों की मदद से आग  पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। नवगछिया अनुमंडल से घटनास्थल की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है । इतनी दूरी तय कर दमकल को घटनास्थल पर आने में लगभग 45 मिनट लग गए । तब तक आग की लपटें  पूरे गांव तक फैल गई थी।

 घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय विधायक गोपाल मंडल भी अग्निपिडीतों  से मिलने की तिनटंगा दियारा स्थित बिंद टोली पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का सांत्वना दिया। उन्होंने मौके से ही तत्काल नवगछिया एसडीओ को एवं रंगारा अंचलाधिकारी  को पिडीत परिवारों को जल्द सरकारी राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिवारों को जल्द प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। इसके पूर्व रंगरा सीओ आशीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों का आकलन किया और सूची तैयार किया। 

इस बारे में रंगरा सीओ ने कहा कि लगभग 50 जलने का अनुमान है। पीड़ित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही सरकारी राहत मुहैया कराई जाएगी। बताते चले कि पिछले वर्ष भी इसी पंचायत के उसेरहिया गांव में आग जनी के कारण लगभग 100 घर जलकर राख हो गए थे। आगजनी में प्रभावित परिवारों में रंजीत महतो, योगेंद्र ठाकुर, सेवक पासवान, कंतलाल पासवान, सुवल महतो, मोहम्मद मुस्लिम, आदर्श ठाकुर, अभिमन्यु ठाकुर, चंद्र किशोर गुप्ता, राकेश महतो, विक्रम महतो, तारा देवी, अजय गुप्ता, मणिकांत गुप्ता, सुनील पासवान, महेंद्र महतो, अरविंद महतो, पवन महतो, संजीत महतो, होरील महतो ,दिलो महतो  सहित 50 परिवार शामिल हैं।

Nsmch
NIHER

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट