दर्दनाक सड़क हादसा: ससुराल जा रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत

Bhagalpur - जिले के नवादा थाना क्षेत्र के मुरादपुर चौक पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी ससुराल जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, जो रजौन थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के रहने वाले थे। प्रमोद बाहर किसी निजी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे और 5 साल की एक बेटी के पिता थे। उनकी शादी करीब 6 साल पहले खैरा गांव में हुई थी।
पत्नी को फोन पर मिली हादसे की खबर
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की पत्नी रूबी देवी ने जब पति को फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ति ने कॉल रिसीव कर उन्हें दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रूबी देवी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रमोद को मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रूबी देवी ने बताया कि पति बाइक से ससुराल के लिए निकले थे। देर होने पर कॉल करने पर उन्हें हादसे की खबर मिली। इस घटना से मृतक की पत्नी और छोटी बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर