Bihar News - दो साल पहले गंगा नदी में समाए अगुवानी पुल को लेकर आ गई बड़ी अपडेट, इस तकनीक से होगा निर्माण, मुख्य सचिव ने दी बड़ी जानकारी
Bihar News - गंगा नदी में समाए अगुवानी पुल की घटना के दो साल बाद अब फिर से नए पुल बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गया है। मुख्य सचिव ने इसको लेकर बैठक की है।

Bhagalpur – भागलपुर में दो साल पहले गंगा नदी में समाए अगुवानी पुल के फिर से निर्माण को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र आरंभ होगा।
इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई अंतर्विभागीय बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इस पुल का निर्माण कंपोजिट स्टील बीम विद कंक्रीट डेक केबल स्टे तकनीक से किया जाएगा।
दोषी इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई
पथ निर्माण विभाग या फिर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा योजना के क्रियान्वयन से संबद्ध जिस इंजीनियर या संवेदक की लापरवाही सामने आएगी, उन पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता की निगरानी के लिए इकाई का गठन
निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा एक परियोजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा। इसमें अनुभवी स्ट्रक्चरल इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान के विशेषज्ञों की टीम भी सहयोग करेगी। समय-समय पर यह टीम स्थल निरीक्षण भी करेगी।
गंगा में समा गया था पुल का बड़ा हिस्सा
बता दें कि 4 जून 2023 को सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल के पिलर नंबर 10, 11 और 12 अचानक गिरकर नदी में बह गए थे. पुल गिरने की घटना बिहार में सियासी बवाल खड़ा कर दिया था. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद बिहार सरकार ने नए सिरे से पुल निर्माण कराने की घोषणा की थी। लेकिन दो साल में अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका था।