Bihar Politics : भाजपा और जदयू के सांसद हुए आमने-सामने, अजय मंडल ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना-कहा भागलपुर नहीं, झारखण्ड पर दें ध्यान

Bihar Politics : बिहार में एनडीए के दो सांसद आमने सामने हो गए हैं. जहाँ जदयू सांसद अजय मंडल ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झारखण्ड देखने की नसीहत दी है......पढ़िए आगे

Bihar Politics : भाजपा और जदयू के सांसद हुए आमने-सामने, अजय
एनडीए सांसद आमने सामने - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। भागलपुर जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार अभियान में भागलपुर के सांसद अजय मंडल लगातार सक्रिय हैं और जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। सांसद अजय मंडल ने शनिवार को भागलपुर विधानसभा के विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार “कमल खिल चुका है”, अब जनता के सहयोग की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मतभेद की चर्चाओं पर जवाब देते हुए अजय मंडल ने कहा –“नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं,  हम उनके बच्चे हैं,हम उनसे  ही रो धो कर कुछ भी मांगेंगे। कोई भी बच्चा अगर कुछ चाहता है, तो वह अपने गार्जियन से ही मांगता है। चाहे पानी दे या हुक्का, वह गार्जियन ही देगा। मैं अपने गार्जियन से ही गुहार लगा रहा हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और सभी दल मिलकर बिहार में स्थिर सरकार बनाने के लिए एकजुट हैं।

वहीं, बिहपुर के एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी उन्होंने सफाई दी। शैलेंद्र ने कहा था कि सांसद किसी अन्य दल के प्रचार में लगे हैं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय मंडल ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है। मैं एनडीए के लिए जी रहा हूं और जीता रहूंगा। भागलपुर की सातों सीटों पर इस बार कमल खिलेगा। सांसद ने आगे बताया कि आगामी 6 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जो अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। 

उन्होंने कहा कि यह रैली न सिर्फ एनडीए की ताकत दिखाएगी। बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाएगी। जनसंपर्क के दौरान सांसद अजय मंडल ने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। ताकि विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ाया जा सके। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर सांसद अजय मंडल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर झारखंड में एनडीए की सरकार नहीं बनती है तो उसका  दोष सीधे तौर पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर जाता है। उन्हें भागलपुर पर विशेष ध्यान न देकर झारखंड में ध्यान देने की जरूरत है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट