Fire In Ambulance: एम्बुलेंस बनी आग का गोला, गड्ढों में फंसी, पलटी और धधक उठी, ग्रामीणों की बहादुरी से बचीं जानें

Fire In Ambulance: घायल युवक को अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस गड्ढे में फंस कर पलट गई। इसके बाद आग लगी और एम्बुलेंस धू धू कर जलने लगा....

Fire In Ambulance
एम्बुलेंस बनी आग का गोला- फोटो : reporter

Fire In Ambulance: घायल युवक को अस्पात लेकर जा रही एम्बुलेंस गड्ढे में फंस गई, फंस हीं नहीं गई पलट भी गई, इसके बाद एम्बुलेंस में एकाएक आग लग गई।  नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की देर रात भिट्ठा गांव से नवगछिया को जोड़ने वाली जर्जर ग्रामीण सड़क पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

जानकारी के मुताबिक, बाइक दुर्घटना में घायल युवकों को लेकर जेएलएनएमसीएच भागलपुर जा रही एम्बुलेंस अचानक सड़क पर बने गड्ढे में फंस गई। झटका इतना तेज़ था कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

पलटते ही एम्बुलेंस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते-ही-देखते पूरा वाहन धधकती लपटों में घिर गया। हालात अफरातफरी वाले थे, चीख-पुकार मच गई। लेकिन उसी वक़्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय दिया और जलते वाहन से चालक समेत घायलों को बाहर खींचकर सुरक्षित निकाल लिया। उनकी तत्परता से एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक एम्बुलेंस राख में बदल चुकी थी।

इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों की बदहाली और सरकारी लापरवाही को बेनक़ाब कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढों से भरी और टूटी सड़कों की वजह से रोज़ हादसे हो रहे हैं। कई बार शिकायतों और प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की नींद नहीं टूटी।

चुनावी मौसम नज़दीक है, लेकिन जनता का सवाल वही है कि क्या सरकार इन खतरनाक सड़कों की मरम्मत कराएगी?क्या विकास के नाम पर सिर्फ़ वादे होंगे और ज़मीनी हालात जस के तस रहेंगे?गाँववालों का कहना है कि अगर वक्त रहते सड़क की मरम्मत होती तो न तो एम्बुलेंस पलटती और न ही उसमें बैठे मरीजों की जान पर बनती।एम्बुलेंस हादसा टल गया, लेकिन इस घटना ने साफ़ कर दिया कि गड्ढों से भरी सड़कों पर सफ़र हर रोज़ मौत से जंग लड़ने जैसा है। सवाल है कि क्या सरकार अब जागेगी, या जनता हादसों की तपिश में यूं ही जलती रहेगी?

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप