Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला, दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन में जोड़ेगा अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक, देखिए शेड्यूल

Railway News: त्योहारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और अहम फैसला लिया है। इसके तहत दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन में अमृत भारत एक्सप्रेस-वे का रैक जोड़ा जाएगा।

Amrit Bharat Express
Amrit Bharat Express- फोटो : social media

Railway News: देशभर में अब त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में अपने घर से बाहर रह लगे भारी संख्या में लोग अपने घर लौटेंगे। त्योहारों के दिनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे आए दिन इसको लेकर नए नए फैसले ले रहा है। इसी कड़ी में त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे ने भागलपुर होकर मालदा-उधना और दिल्ली-भागलपुर मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक भी जोड़ा जाएगा।

मालदा–उधना स्पेशल (03417/03418)

ट्रेन संख्या 03417 मालदा–उधना स्पेशल शनिवार को मालदा से खुलेगी और उसी दिन दोपहर 3:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे रवाना होगी। यह ट्रेन सितंबर में 27, अक्टूबर में 4, 11, 18, 25 और नवंबर में 1 व 8 तारीख को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03418 उधना–मालदा स्पेशल सोमवार को उधना से रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 10:25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सितंबर में 30, अक्टूबर में 7, 14, 21, 28 और नवंबर में 4 व 11 तारीख को चलाई जाएगी। यह ट्रेन गया, नवादा और किऊल होकर गुजरेगी।

दिल्ली–भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल (04064/04063)

ट्रेन संख्या 04064 दिल्ली–भागलपुर स्पेशल हर मंगलवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली से चलेगी और बुधवार दोपहर 3:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04063 भागलपुर–दिल्ली स्पेशल बुधवार को भागलपुर से रवाना होगी। दिल्ली से यह ट्रेन सितंबर में 23, 30, अक्टूबर में 7, 14, 21, 28 और नवंबर में 4, 11, 18, 25 तारीख को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन सितंबर में 24, अक्टूबर में 1, 8, 15, 22, 29 और नवंबर में 5, 12, 19, 26 तारीख को रवाना होगी। रेलवे का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों से त्योहारों के दौरान यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और अतिरिक्त भीड़ पर नियंत्रण होगा।