Bihar News : बिहार में मामूली विवाद में आर्मी अफसर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Bihar News : बिहार में मामूली विवाद में आर्मी अफसर ने की ताब

BHAGALPUR : जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी स्थित वार्ड 31 में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि एक आर्मी अधिकारी ने मोहल्ले के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत घर के आगे बनाए गए ब्रेकर को लेकर विवाद से हुयी। मोहल्लेवासियों ने बताया कि स्थानीय निवासी रंजन कुमार शाह, जो भारतीय सेना के अधिकारी हैं, अपने घर के पास ऊंचा ब्रेकर बना रहे थे। इस दौरान ब्रेकर के पास एक टोटो पलट गया, जिसके बाद लोगों ने ब्रेकर हटाने की मांग की। इसी बात को लेकर कहासुनी हुयी और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। लाइसेंसी बंदूक से आठ राउंड फायरिंग की। 

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान आर्मी अधिकारी ने अपने घर से लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मोहल्ले में कुल आठ राउंड गोलियां चलने की बात सामने आयी है। इस घटना में मोहल्ले के राजकुमार मंडल  को उंगली में गोली छुकर निकली है। जबकि रजनीश कुमार, बचाव के दौरान घायल हुए.गोपाल मंडल और श्रवण मंडल को भी चोटें आयी हैं। वहीं घटना के बाद वार्ड 31 के लोग उग्र हो गए और आर्मी अधिकारी के घर पर हमला कर दिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि इलाके में अफरातफरी फैल गयी। सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना प्रभारी शंभु पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन आक्रोशित भीड़ पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थी। 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने भी आर्मी अधिकारी ने फायरिंग की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी। पुलिस पर भी पथराव, कई थानों की फोर्स तैनात स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने अन्य थानों से मदद मांगी। लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस और वज्र वाहन मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। यह सिलसिला लगभग 2 घंटे तक चला। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में शांति बहाल की। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है। हालांकि नियंत्रण में बताया जा रहा है।  गौरतलब है कि रंजन कुमार शाह भारतीय सेना में पदस्थापित हैं और उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनके परिवार के कई सदस्य भी सेना में कार्यरत हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी का पहले भी मोहल्लेवासियों से विवाद हो चुका है और वह अपने पद व हथियार का दुरुपयोग करते हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जब तक आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शांत नहीं बैठेंगे। वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर कार्रवाई होगी।  

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट