Bihar News : ‘जितिया अनशन’पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल
Bihar News : कटाव पीड़ितों की मदद के लिए जितिया अनशन पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल की तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के मासाडू गांव में गंगा कटाव से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
आनन फानन में पहुंचे अधिकारी
गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल बीते पांच दिनों से ‘जितिया अनशन’ के नाम से आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने इसे एक धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में लेते हुए पूरी निष्ठा के साथ भूख हड़ताल जारी रखी थी। आंदोलन के पीछे उनका मकसद गंगा कटाव से विस्थापित सैकड़ों परिवारों को सरकारी मुआवजा और पुनर्वास दिलाना है, जो वर्षों से उपेक्षा के शिकार रहे हैं। आशीष मंडल की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले में सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का समर्थन
इस आंदोलन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। पूर्व मुखिया राजेश मंडल ने कहा, “जब तक कटाव पीड़ितों को उनका हक नहीं मिलेगा, यह आंदोलन थमेगा नहीं। आशीष मंडल ने जो आवाज उठाई है, वह हर पीड़ित की आवाज है।” ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द उचित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रशासन से मिला आश्वासन
जिला प्रशासन की ओर से आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि मुआवजा प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है और पात्र लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाएगी। गंगा कटाव की समस्या भागलपुर जिले के कई गांवों में वर्षों से विकराल रूप में बनी हुई है। सैकड़ों परिवार अपनी जमीन, घर और खेत गंवा चुके हैं। ऐसे में यह आंदोलन सरकार की संवेदनशीलता की परीक्षा बन चुका है।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट