Electricity meter update: बिजली मीटर अपडेट के नाम पर साइबर ठगी, स्टेशनरी दुकानदार से 7.18 लाख रुपये की ठगी
Electricity meter update: भागलपुर में बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने स्टेशनरी दुकानदार के खाते से 7.18 लाख रुपये निकाल लिए। जानिए पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई।
Electricity meter update: भागलपुर के भीखनपुर इलाके में साइबर ठगों ने एक बार फिर बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा देकर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। जीएन मुखर्जी रोड, नया टोला निवासी और स्टेशनरी दुकान चलाने वाले अमरेश कुमार अमर के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 7 लाख 18 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताकर किया कॉल
पीड़ित के अनुसार, सुबह करीब 8:05 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) का अधिकारी बताया। उसने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर का बिल अपडेट नहीं होने के कारण कनेक्शन प्रभावित हो सकता है और तुरंत ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
बातों में उलझाकर हासिल की गोपनीय जानकारी
ठग ने मीटर अपडेट की प्रक्रिया को महज तीन मिनट का बताते हुए दुकानदार को लगातार बातों में उलझाए रखा। इस दौरान उसने ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां हासिल कर लीं। जैसे ही अमरेश कुमार ने मीटर रिचार्ज किया, उसी दौरान ठग ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया।
नेटवर्क और सर्वर की समस्या बताकर करता रहा गुमराह
साइबर शातिर ने कभी सर्वर स्लो तो कभी नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना बनाकर दुकानदार को भ्रम में रखा। कुछ ही मिनटों बाद पीड़ित के मोबाइल पर लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
खाते से कई बार में निकाले गए लाखों रुपये
साइबर अपराधी ने स्टेशनरी दुकानदार के खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 7 लाख 18 हजार रुपये निकाल लिए। घबराए पीड़ित ने तुरंत अपने परिचितों को जानकारी दी और बाद में साइबर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
साइबर पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच
साइबर थाना प्रभारी डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बैंकिंग व कॉल डिटेल्स के आधार पर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। ठगों तक पहुंचने के लिए डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं।
इस साल बिजली मीटर के नाम पर हुईं कई ठगी की घटनाएं
इस तरह की ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल के महीनों में बिजली रिचार्ज, मीटर अपडेट और कनेक्शन कटने का डर दिखाकर कई लोगों को निशाना बनाया गया है। व्यापारी, सेवानिवृत्त अधिकारी और आम उपभोक्ता—all इस जाल में फंस चुके हैं।