Bihar Crime: बेहद शर्मनाक! मेडिकल कॉलेज के पास कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, एक महीने में दूसरी घटना

Bihar Crime: भागलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने वाटर पार्क के पास कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात का शव बरामद हुआ।

Bhagalpur Dead body of a newborn found
मेडिकल कॉलेज के पास कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव- फोटो : social Media

Bihar Crime: भागलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने वाटर पार्क के पास कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात का शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

घटना के गवाह “हम जा रहे थे तभी नजर पड़ी। नवजात को कपड़े में लपेटकर कूड़े के ढेर में फेंका गया था। तुरंत 112 नंबर पर फोन किया गया, पुलिस आई और शव को लेकर चली गई।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई होगी, जिसके बाद परिजन शव को यहां फेंककर भाग गए।

यह कोई पहली बार नहीं है। एक महीने पहले भी अस्पताल के पीछे कूड़ेदान से नवजात का शव मिला था। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि “मानव शरीर को यूं लावारिस नहीं फेंका जाना चाहिए। चाहे जीवित न रहा हो, लेकिन नवजात माता-पिता का अंश है, उसका सम्मानजनक संस्कार होना चाहिए।”

फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि शव को किसने और क्यों फेंका। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और जांच में जुटी हुई है।