Illegal Sand: भागलपुर अवैध बालू भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 1150 घन फिट बालू जब्त

Illegal Sand: भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त छापेमारी में 1150 घन फिट अवैध बालू जब्त की गई, बालू माफियाओं में हड़कंप।

Illegal Sand
अवैध बालू पर छापेमारी- फोटो : news4nation

Illegal Sand: भागलपुर जिला के जगदीशपुर  थाना अंतर्गत स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के की तरफ से संयुक्त छापेमारी किया गया। जिसमें 1150 घन फिट बालू को जब्त किया गया। बालू माफियाओं में हरकंप।खनन निरीक्षक मिथुन कुमार और अपूर्व कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जगदीशपुर थाना प्रभारी अभय शंकर के साथ जगदीशपुर अंतर्गत अवैध बालू का भंडारण किया गया था। उसी पल स्थानीय थाना के सहयोग से छापे मारी की गई तो मुस्तफा सोनूचक (मुस्तफापूर पुरैनी) में अवैध बालू का भंडारण किया हुआ था। 

बहुत समय बीत जाने के बाद वहां कोई भी अपना दावा प्रस्तुत नहीं किया। उसके बाद सारा जप्त बालू को स्थानीय वंदोबस्तधारी को जिम्मेनामा दिया गया। वहीं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यहां पंकज यादव पिता बुदधु यादव घर फतेहपुर, हीरा यादव पिता स्वर्गीय कन्हैया यादव घर जगदीशपुर ,मोहम्मद रिहान,मोहम्मद सुबी घर पुरैनी इनके अलाव टहसुर,पूरैनि,मुस्तफापूर,चांदपूर और सैदपुर 10 से 12 अन्य लोग भी इसमे शामिल है। ये लोग अपना और दूसरे का ट्रैक्टर भी भारा पर लेकर अवैध बालू का खनन कर मार्केट में बेचा करता है। हम आपको बता दे कि खनन विभाग के लगातार कार्यवाही से बालू माफिया में हरकंप  मची है।

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट