Bihar Crime News:उबलते तेल में जिंदगी की चीख!टोटो हादसे में दो छात्राएं और महिला होमगार्ड कड़ाही में गिरीं, सड़क बनी दर्द का मंजर

Bihar Crime News:पेट्रोल पंप के पास रफ्तार की एक चूक ने तीन ज़िंदगियों को खौलते तेल की लपटों में धकेल दिया।...

Screams in boiling oil
उबलते तेल में जिंदगी की चीख!- फोटो : social Media

Bihar Crime News:पेट्रोल पंप के पास रफ्तार की एक चूक ने तीन ज़िंदगियों को खौलते तेल की लपटों में धकेल दिया। टोटो बाइक सवार को बचाने के लिए तेज़ी से मुड़ा और सीधे सड़क किनारे लगे एक दुकान में जा घुसा। दुकान के बाहर रखी खौलते तेल की कड़ाही पलटी और टोटो पर बैठी दो छात्राएं और एक महिला होमगार्ड सीधे उबलते तेल में समा गईं। सड़क पर चीखें थीं, दर्द था और ऊपर उठता जलते शरीर का धुआं… अपराध की नहीं, लेकिन लापरवाही की ये वारदात किसी सज़ा से कम नहीं।भागलपुर तातारपुर चौक  की सड़कों पर  एक ऐसा हादसा हुआ जिसने देखने वालों के होश उड़ा दिए। 

घायल तीनों महिलाएं कोमल कुमारी एकचारी, कहलगांव की रहने वाली होमगार्ड है जो  किसी काम से पुलिस लाइन के पास कम्बाइंड बिल्डिंग जा रही थीं। तो रतनमाला  गोराडीह डंडागांव, टीएनबी कॉलेज की पीजी छात्रा है।प्रिया कुमारी ( बावनबीघा, टीएनबी में बीए की छात्रा है।

स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया, शरीर पर चिपका उबलता तेल, कपड़े पिघल चुके थे, और दर्द से कराहती आवाजें अस्पताल की तरफ भागते ऑटो-रिक्शों में गूंज रही थीं। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तुरंत मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दो युवतियां 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी हैं, पर तीनों खतरे से बाहर हैं। इलाज जारी है।

लेकिन दर्द की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।प्रिया ने बताया कि जब वह सड़क पर चीख रही थी, उसी वक्त एक चोर उसका मोबाइल चुरा ले गया। जलते जिस्म के बीच चोरी यह शहर की इंसानियत पर लगा सबसे काला धब्बा था। कुछ लोगों ने खोजने की कोशिश की, पर मोबाइल गायब।घटना के बाद तातारपुर पुलिस हरकत में आई। टोटो जब्त, ड्राइवर की पहचान की जांच जारी। थानाध्यक्ष ने साफ कहा कि लिखित आवेदन मिलते ही कार्रवाई होगी।

कितनी विडंबना है कि बाइक सवार को बचाने के लिए मोड़ा गया वाहन तीन ज़िंदगियों को आग में झोंक गया। सड़कें जहां रोज़ सफर तय होता है, लेकिन एक मोड़, एक गलती और सड़क खून की नहीं—खौलते तेल की चीखों से भर गई।यह हादसा नही एक सबक है रफ्तार से जीतने की नहीं, ज़िंदगी बचाने की लड़ाई है।