Bihar News : भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्र डॉ पूर्णेन्दु मंडल की बड़ी उपलब्धि, जहाज का बनाया नया प्रोपेलर, जानिए क्या है खासियत

BHAGALPUR : बिहार में ट्रिपल आईटी में एक युवा वैज्ञानिक डॉ पूर्णेन्दु मंडल ने समंदर में चलने वाले जहाज का नया प्रोपेलर ईजाद किया है जो साइज में छोटा और बायो डिग्रेडेबल है। समंदर के खारे पानी का असर उस प्रोपेलर पर नहीं के बराबर होता है।
कैल्शियम और मैग्नेशियम की सहायता से प्रोपेलर का डिजाइन तैयार किया गया है। भारत सरकार ने अंडर वाटर रिसर्च की जिम्मेदारी ट्रिपल आईटी को दिया है।
ट्रिपल आईटी के वैज्ञानिक डॉ पूर्णेन्दु मंडल ने बताया कि एलॉय मेटल की सहायता से डिजाइन किया जा रहा प्रोपेलर भारतीय कोस्ट गार्ड के स्पीड बोट एवम अन्य व्यावसायिक छोटे जहाज में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
भारत सरकार ने इस पर रिसर्च के लिए ट्रिपल आईटी गोवाहटी को दिया है। वहां से मिले निर्देश पर डिजाइन को भागलपुर ट्रिपल आईटी ने तैयार किया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट