Sahara india news - सहारा समूह की जमीन को अपना बताकर की करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर ने बताया कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

Sahara india news - सहारा इंडिया समूह की जमीन पर अधिकार को लेकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है। तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने कंपनी के कर्मचारी को फर्जी बताया था। अब उस अधिकारी ने आरोप लगानेवाले को ही फर्जी बताया है।

Sahara india news - सहारा समूह की जमीन को अपना बताकर की करोड
सहारा में एक और फर्जीवाड़ा।- फोटो : BAL MUKUND KUMAR

Bhagalpur - भागलपुर में सहारा समूह की जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री को लेकर सहारा प्राइम सीटी कंपनी के ऑफिसर/कर्मचारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया, जहां सहारा समूह के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजकुमार रंजन उर्फ राजकुमार कुशवाहा ने पत्रकार को गुमराह कर प्रेस कांफ्रेंस करके सहारा के सही कर्मचारी ब्रिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को ही फर्जी कर्मचारी बनाने का घिनौना कार्य किया है। राजकुमार ने सहारा के ग्रुप के तीन अन्य नाम के कम्पनी के नाम वाली को फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना बता कर लाखों नही करोडों रुपए की धोखाधड़ी का काम किया है जिसमे राजकुमार के इस जुर्म मे इसकी सहभागी कोई रीमा मुखर्जी पिता स्व रंजन मुखर्जी भी शामिल है। 

कुछ समय पुर्व सहारा समूह ने अपनी जमीन को बेचने के लिए राजकुमार को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया था। लेकिन राजकुमार द्वारा सहारा की कुछ जमीन को बेचकर शुरूआत मे सहारा समूह के खाते में पैसा दिया भी गया पर कुछ समय बाद पैसा जमा करना बंद कर दिया गया। राजकुमार ने समय पर सहारा का जमीन एग्रीमेंट के अनुसार नही बेच पाया जिसके बाद उसका एकरारनामा फेल हो गया और राजकुमार रंजन को सहारा ने अपने सहारा समूह से हटा दिया और राजकुमार ने सहारा के हटाने के बाद फर्जी दस्तावेज का सहारा ले लिया और जमीन का फर्जी खेल चालू कर दिया। 

विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया दावा।

Nsmch

फिर सहारा समूह ने उनके खिलाफ जोगसर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया। इसके बाबजूद राजकुमार के खिलाफ कई थाने में एक दर्जन से अधिक धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। जिसको लेकर सहारा प्राइम सीटी कंपनी के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ब्रिजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कई अहम जानकारी देते हुए कहा कि सहारा समूह के जमीन को खरीदने से पहले सभी लोग अच्छी तरह से पेपर को जांच परख लें इसके बाद ही सहारा के किसी भी प्रकार की जमीन को खरीदें। जबकि सहारा समूह के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार विनय द्वारा ब्रिजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को सहारा समूह की अधिकारी की पुष्टि की गई है। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहारा समूह के कई अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द कुमार की रिपोर्ट