Bihar accident -ब्रेकर पर अनियंत्रित हुआ बाइक सवार ट्रक के चक्कों के नीचे आया, पिता को कहा था जल्द घर लौटूंगा... लेकिन

Bihar accident -ब्रेकर पर अनियंत्रित हुआ बाइक सवार ट्रक के च

Bhagalpur - सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर की वजह से बाइक सवार युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। बाइक सवार ब्रेकर पार करने के दौरान अनियंत्रित हो गया और बगल से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का पिछला चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र जीछो चौक के पास की है। पुलिस ने मृतक की पहचान नाथनगर मधुसुदनपुर के बादरपुर गनौरा निवासी महेंद्र मंडल के 26 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है। आज सुबह 7 बजे पिता को कहकर निकला था कि मैं जल्द आ जाऊंगा, जो भी घर का काम है फिर कर दूंगा। 

NIHER

गाड़ियों की किस्त वसूलने का करता था काम

जिसकी शादी अभी नहीं हुई थी। बायपास रोड स्थित रेपो एजेंसी में काम करता था। जिस गाड़ी की किस्त बाउंस कर जाती थी, उस गाड़ी को पकड़कर एजेंसी को सुपुर्द करने का काम करता था। वहीं अभिषेक 2 भाई और 4 बहन में छोटा था। अभिषेक के पिता महेंद्र मंडल मजदूरी करते हैं। 

Nsmch

उनके दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर रोते हुए कह रहे थे, लौटकर आ जाओ भाई कहां चले गए, जिस रेपो एजेंसी में काम करता था वहां के लोग भी घटना सुनकर काफी दुखी हैं।

घटनास्थल पर लोदीपुर थाना की पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिस ट्रक से युवक की मौत हुई है उस ट्रक का नंबर JH02 BL8050 है।  ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।