bihar news - शादी के एक महीने बाद ही जिंदगी लगने लगी भारी, परेशान 20 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, परिवार ने बताया भूत-प्रेत का चक्कर

bihar news - शादी के एक महीने बाद ही जिंदगी लगने लगी भारी, प

Bhagalpur - भागलपुर के बाईपास थाना अंतर्गत पिस्ता गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे एक युवक के ऊपर भूत -प्रेत का साया रहता था, वह युवक दो से तीन बार फांसी लगाकर खुदकुशी करने का भी प्रयास कर चुका था, जब उसके शरीर पर हैवानी साया विराजमान होता था तो वह खुद अपनी मौत को गले लगाने लगता था यह  खुद युवक के पिता और भाई कहते दिख रहे हैं 

क्या है मामला...

भागलपुर के बाईपास थाना अंतर्गत पिस्ता गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक सोनू ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली यह घटना तब हुई जब उसके घर में कोई नहीं था उसके पिताजी सुबोध चौधरी  नीरा का काम किया करते हैं वह अपने व्यवसाय में थे, सोनू की मां किराना दुकान में बैठी  तभी यह घटना को सोनू ने अंजाम दिया बता दें कि सोनू पिस्ता के पास अपनी फैक्ट्री में काम किया करता था। उसकी शादी महज 1 महीने पहले सहरसा में अंजली कुमारी से हुई थी। वह काफी खुश भी था।

NIHER

पहले भी कई बार कर चुका सुसाइड को कोशिश

 सोनू के पिता सुबोध चौधरी ने बताया कि मेरे बेटे पर भूत प्रेत का साया विराजमान रहता था। जिससे वह कई बार अपने शरीर को त्यागने की भी कोशिश किया है। कई बार फंदे से झूलने की भी कोशिश किया है हम लोगों ने कई बार उसे जीवन दान दिया है लेकिन इस बार जब उसके शरीर पर भूत का साया पड़ा उसे समय हम लोग कोई नहीं थे और वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वहीं  परिजनों का रो रो का बुरा हाल है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Nsmch

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर