Bihar Teacher Salary: बारी आदर्श उच्च विद्यालय में वेतन विवाद, BPSC चयनित शिक्षकों की सैलरी अटकी, प्रशासनिक लापरवाही उजागर

बारी आदर्श उच्च विद्यालय में निरीक्षण के बाद BPSC चयनित शिक्षकों का वेतन अटका। शिक्षक पहुंचे शिक्षा कार्यालय, डीईओ से जवाब की उम्मीद।

Bihar Teacher Salary
Bihar Teacher Salary- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Teacher Salary: भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित बारी आदर्श उच्च विद्यालय में 19 मार्च 2025 को हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के निरीक्षण के बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में रूटीन के अनुसार शिक्षण कार्य नहीं हो रहा था। इस लापरवाही पर DEO ने सभी 26 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा और एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया।

विशिष्ट शिक्षकों को मिला वेतन

निरीक्षण के बाद अप्रैल में जब वेतन वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई, तो विशिष्ट शिक्षक, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास की है और HRMS पोर्टल पर ऑनबोर्ड हो चुके हैं, उन्हें वेतन प्राप्त हो गया। लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित शिक्षकों का वेतन मुख्यालय स्तर पर अटक गया, जिससे इन शिक्षकों में भारी नाराजगी है।BPSC चयनित शिक्षक पूरी तरह से HRMS प्रणाली पर निर्भर हैं और उनकी सैलरी प्रोसेसिंग विभागीय अभिलेखों और उपस्थिति विवरणी के आधार पर होती है। यही वह स्थान था जहां प्रशासनिक चूक सामने आई।

प्रधानाध्यापक ने नहीं भेजा अब्सेंटी रिकॉर्ड

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार प्रधानाध्यापक को उपस्थिति विवरणी भेजने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। अगर उपस्थिति रिकॉर्ड समय पर विभाग को भेजा जाता, तो BPSC शिक्षकों को भी वेतन मिल जाता।गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक शिक्षक इस मुद्दे को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित से मिलने पहुंचे। डीपीओ ने स्पष्ट किया कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया तभी शुरू होगी जब उपस्थिति रिपोर्ट प्रधानाध्यापक के माध्यम से भेजी जाएगी।

Nsmch

शिक्षकों ने जताई नाराजगी

शिक्षकों ने सवाल उठाया कि जब विशिष्ट शिक्षकों को पूरा वेतन मिल सकता है, तो उन्हें एक दिन की कटौती के साथ वेतन क्यों नहीं मिल सकता? उनका कहना है कि वे इस भेदभावपूर्ण रवैये से आहत हैं। इस पर DPO स्थापना ने उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से संपर्क करने की सलाह दी और कहा कि वहां से निर्देश मिलते ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

Editor's Picks