Bihar Election Results 2025 : बिहार चुनाव में एनडीए के जीत के बीच गर्माई सियासत, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने फिर जदयू सांसद पर किया हमला

Bihar Election Results 2025 : बिहार चुनाव में एनडीए के जीत क

BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच जहां एनडीए रिकॉर्ड बढ़त की ओर बढ़ रहा है, वहीं सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। इसी कड़ी में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का एक तीखा बयान सुर्खियों में है। दुबे ने सोशल मीडिया पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल और झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।

दुबे ने लिखा कि “भागलपुर मेरा घर है, मेरे संस्कार इसी शहर ने दिए हैं, लेकिन जीवन में पहली बार मन विचलित हुआ है।” उन्होंने दावा किया कि सांसद अजय मंडल ने उन्हें सीधी चुनौती दी, जबकि उनके लिए व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से उन्होंने हमेशा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि “राजनीति ने उन्हें अंधा कर दिया है।”

इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के मंत्री संजय यादव पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें धमकी दी गई और ‘कुंडली निकालने’ की बात कही गई। दुबे ने जवाबी चेतावनी में लिखा—“यह भागलपुर है, मैं मोदी जी का सिपाही हूं। बाबा बैद्यनाथ और मेरे गुरु लाहिड़ी महाशय महावतार बाबा की कृपा जब तक मेरे साथ है, जनता ऐसे अहसान फरामोशों को जवाब देती रहेगी।”

उधर, भागलपुर जिले की सातों सीटों पर मतगणना जारी है और रुझानों में एनडीए उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। जीत की खुशियों के बीच निशिकांत दुबे का यह बयान राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर रहा है।

अंजनी कश्यप की रिपोर्ट