Bihar News : चोर को रंगे हाथ पकड़ना गार्ड को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, कर्मी को पुल से फेंका नीचे

Bihar News : पुल निर्माण सामग्री की चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ना गार्ड को महंगा पड़ गया. इस घटना से नाराज लोगों ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी.....पढ़िए आगे

Bihar News : चोर को रंगे हाथ पकड़ना गार्ड को पड़ा महंगा, ग्राम
गार्ड के साथ मारपीट - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र में श्रीराम इंटरप्राइजेज द्वारा भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से निर्माण स्थल से लोहे की छड़ों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। बीती रात एक चोर लोहे की छड़ चोरी करते हुए पकड़ा गया। 

गार्ड ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और विरोध करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन इस घटना के बाद मामला और गंभीर हो गया। सुबह जब निर्माण कंपनी के कर्मचारी साइट पर पहुंचे तो स्थानीय लोग चोर के समर्थन में आ गए और कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक कर्मचारी को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। 

इसके अलावा दो से तीन और कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ईशाकचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सवाल उठता है कि चोरी का विरोध करने पर स्थानीय लोग क्यों हमलावर हो गए। 

आशंका जताई जा रही है की क्या किसी संगठित गिरोह का इसमें हाथ है या फिर यह मामला किसी अन्य रंजिश से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट