Bihar News: सीओ और राजस्वकर्मी दफ्तर से गायब, ग्रामीणों ने एसडीओ से लगाई गुहार
Bihar News: सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीओ और राजस्वकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।...

Bhagalpur: नवगछियाके ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नवगछिया के अंचल अधिकारी (सीओ) और राजस्वकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी अक्सर दफ्तर से नदारद रहते हैं, जिससे उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।
ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह को एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि वे दूर-दराज से सरकारी कामकाज के लिए अंचल कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन न तो सीओ मिलते हैं और न ही राजस्व कर्मचारी। इतना ही नहीं, फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया जाता।
इस आवेदन पर सरपंच सुशांत कुमार के साथ संजय प्रसाद ठाकुर, संतोष राय, धर्म कुमार, जीवन कुमार, मुक्ति राय, गुड्डू कुमार राय, जवारी कुमार और बेनी शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि आम जनता को सरकारी कामकाज के लिए अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप