Bihar News: भागलपुर में बाढ़ के बीच घड़ियाल का आतंक, बच्चे सहित 8 लोगों को बनाया शिकार, गांव में दहशत

Bihar News: भागलपुर में जहां एक ओर बाढ़ से हाहाकार है तो वहीं दूसरी ओर इलाके में घड़ियाल का आतंक देखने को मिल रहा है। घड़ियाल ने एक साथ 8 लोदों को शिकार बनाया है..जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

crocodile Terror amidst flood
crocodile Terror amidst flood- फोटो : social media

Bihar News:  भागलपुर के नाथनगर प्रखंड की सात पंचायतों में बाढ़ से मची तबाही के बीच रविवार सुबह एक बड़े घड़ियाल के हमले ने दहशत फैला दी। नगर निगम वार्ड-1 के लालूचक और बुद्धूचक इलाके के बाढ़ पीड़ित लोग सुबह करीब 9 बजे पानी पार कर महाशय ड्योढी स्थित राहत शिविर की ओर जा रहे थे तभी घड़ियाल ने हमला कर 7-8 लोगों को काट लिया। घायलों में 2-3 बच्चे भी शामिल हैं।

दहशत में ग्रामीण 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घड़ियाल का आकार बेहद बड़ा था... सिर्फ उसका मुंह ही एक हाथ से ज्यादा चौड़ा था। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर पैरों से मारकर किसी तरह घड़ियाल को दूर भगाया। घटना के बाद बाढ़ पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मांग की कि गांव में घूम रहे इस खतरनाक घड़ियाल को तुरंत पकड़ा जाए, वरना किसी भी वक्त बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है।

बाल-बाल बचे ग्रामीण 

अधिकांश ग्रामीण अभी भी अपने घरों के सामान बचाने के लिए गांव में फंसे हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि वे बाल-बाल बचे, लेकिन खतरा अब भी टला नहीं है। इस मामले पर नाथनगर के सीओ रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ और वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही घड़ियाल को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।