Bihar Teacher News : बिहार में गालीबाज सरकारी शिक्षक पर विभाग का चला डंडा, बीडीओ ने किया सस्पेंड, होगी विभागीय कार्रवाई

Bihar Teacher News : बिहार में गालीबाज सरकारी शिक्षक पर विभा

BHAGALPUR : मध्य विद्यालय बीरबन्ना में कार्यरत गालीबाज शिक्षक प्रियरंजन कुमार पर विभाग का डंडा चला है। प्रियरंजन कुमार ने विद्यालय की एक शिक्षिका को अभद्र गाली देकर बेइज्जत कर दिया था। ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक प्राचार्य डॉ कुमार चंदन से मारपीट करके चार पहिया वाहन से कुचलने का प्रयास किया था। इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मामले ने तूल पकड़ा तो हुई कार्रवाई  

शिक्षिका को गाली देने पर उसपर कार्रवाई नहीं हो सका। क्योंकि विद्यालय के प्रधान ने भी प्रियरंजन कुमार को बचाने का बहुत प्रयास किया था। परंतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की विभागीय आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने प्रियरंजन कुमार को निलंबित करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर में प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है। बीडीओ के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि प्रपत्र क भी गठित होगा। प्रियरंजन कुमार नियम के विरुद्ध काम करने का आदि रहा है। इस पर कई मामले भी भवानीपुर थाना में दर्ज हैं। 

विभाग में कई शिकायतें

लगातार इसके विरुद्ध कई शिकायत भी संबंधित अधिकारी के पास पहुंचा, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं होने से शैक्षणिक व्यवस्था बेपटरी हो रहा था। इस पर आरोप है कि शिक्षका वीणा कुमारी, मोहिनी पार्वती को भी बेवजह निलंबित करके मोटी राशि का वसूली करके बंदरबांट भी किया था। अठारह शिक्षा स्वयं सेवकों ने भी उनके विरुद्ध भया दोहन कर अवैध राशि वसूली का शिकायत भी किया है। तत्कालीन संकुल संकुल समन्वयक से हाथापाई करके सरकारी अभिलेख छीनकर फाड़ने का भी आरोप है। 

धमकाने का आरोप

कई पंचायत शिक्षकों को धमकाने तथा प्रतिनियुक्ति अवधी में सेवा पुस्तिका संधारण में अनियमितता का आरोप प्रमाणित हुआ है। 2015 के विधानसभा चुनाव में आर्म्स एक्ट का मामला भी इस पर दर्ज है। वर्ष 2009 में तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हथियार का भय दिखाकर बैक डेट में सरकारी कागज पर हस्ताक्षर करने का भी मामला है। ऐसे कई मामले इस पर है। अधिकारियों की कार्रवाई का शिक्षकों ने स्वागत किया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट