‘ढिंका-चिका’ पर डांस पर कुर्ता उठाकर जमकर थिरके, समर्थक ने रोका तो जड़ दिया तमाचा, नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने फिर किया कांड
Bihar News: बिहार की राजनीति के चर्चित और विवादित चेहरे JDU विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका एक डांस वीडियो है...

Bihar News: बिहार की राजनीति के चर्चित और विवादित चेहरे JDU विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका एक डांस वीडियो है, जो उनके बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया नाइट का बताया जा रहा है। वीडियो में विधायक डीजे पर ‘ढिंका-चिका, ढिंका-चिका’ गाना बजते ही मंच पर थिरकने लगते हैं।
समर्थक उनकी मस्ती और उत्साह को देखकर तालियां बजाते हैं, लेकिन इसी दौरान घटना ने अचानक विवाद का रूप ले लिया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि विधायक ने अपना कुर्ता उठाकर डांस करना शुरू किया, और जब किसी समर्थक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विधायक आपा खो बैठे और उस समर्थक को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोग स्थिति को संभालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है — कोई हंसी रोक नहीं पा रहा, तो कुछ आलोचना कर रहे हैं कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार उचित नहीं।
गोपाल मंडल पहले भी अनोखे बयानों और विवादित हरकतों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले यह विधायक अक्सर पार्टी को मुश्किल में डाल देते हैं। उनका ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमने का वीडियो भी पहले वायरल हो चुका है।
इस बार का मामला दिखाता है कि गोपाल मंडल की विवादित स्टाइल और बेबाकी सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप