Shrawani Mela 2025 : श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही बोल बम की गूंज, योगी को पीएम बनाने की कामना लेकर निकले का कांवड़िया

Shrawani Mela 2025 : श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही बाबा नगरी में बोल बम की गूंज गुजने लगी है. यूपी से आये कांवरियों ने योगी को पीएम बनाने की कामना की है.....पढ़िए आगे

Shrawani Mela 2025 : श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही बोल ब
योगी को पीएम बनाने की कामना - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। लेकिन अभी से सुल्तानगंज शिवभक्ति में सराबोर हो उठा है। देश के कोने-कोने से शिव भक्तों का जत्था नमामि गंगे घाट और कच्ची काँवरिया पथ पर उमड़ने लगा है। चारों ओर हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है। 

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से आए श्रद्धालुओं का जत्था इस बार एक खास मन्नत लेकर देवघर रवाना हुआ है। कांवड़ लेकर निकले इन शिव भक्तों की इच्छा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के अगले प्रधानमंत्री बनें। श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है। 

श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही सुल्तानगंज शिवमय हो गया है और हर दिन आस्था का उत्सव और व्यापक रूप ले रहा है। 

बताते चलें की 11 जुलाई से भव्य श्रावणी मेले की शुरुआत होगी। इसे लेकर जिला और मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 11 जुलाई से बाबा का स्पर्श पूजन भी बंद हो जायेगा। भक्त अरघा के माध्यम से भोलेनाथ पर जलार्पण करेंगे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट