Bihar Flood News : नवगछिया अनुमंडल के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, हज़ारों की आबादी हुई प्रभावित

Bihar Flood News : नवगछिया अनुमंडल के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से हज़ारों की आबादी प्रभावित हुई है. प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाये जा रहे हैं....पढ़िए आगे

Bihar Flood News : नवगछिया अनुमंडल के कई पंचायतों में घुसा ब
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिला प्रशासन द्वारा समय पर ब्रह्मोत्तर बांध का जीर्णोद्धार कार्य करा दिया गया होता तो आज गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी प्रवेश करता और ना ही बडे पैमाने पर खेतों में लगी फसलें डूबती. जबकि ब्रह्मोत्तर बांध की मरम्मत नहीं होने से प्रखंड मुख्यालय में बाढ के पानी के प्रवेश  किया था. हालांकि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने पर बालू भरी बोरियां ब्रह्मोत्तर बांध के कुछ जगहों पर दिया गया था. महंथ बाबा स्थान के निकट पुलिया के मुंह को बालू भरी बोरियों से बंद किया गया था. लेकिन जलस्तर में लगातार वृद्धि होने पर ब्रह्मोत्तर बांध में डाली गयी बालू भरी बोरियां ऊंट के मुंह में जीरा के समान वाली कहावत चरितार्थ हुई और बाढ का पानी ब्रह्मोत्तर बांध को पार कर गयी. ब्रह्मोत्तर बांध की मरम्मत सही तरीके से नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष गोपालपुर प्रखंड व अंचल मुख्यालय सहित सैदपुर पंचायत के कुछ वार्ड,गोपालपुर मुस्लिम टोला ,सुकटिया बाजार पंचायत के कुछ वार्ड बाढ का दंश प्रतिवर्ष झेलने को मजबूर होते हैं और प्रखंड व अंचल मुख्यालय कभी पचगछिया तो कभी सिंघिया मकंदपुर तो कभी अनुमंडल मुख्यालय में चलते हैं .जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होता है.सैदपुर पंचायत का वीरनगर गांव गंगा व कोसी नदी के सीपेज से प्रतिवर्ष प्रभावित होता है.जिस कारण कई विद्यालय भी बाढ के कारण बंद हो जाते हैं.

वहीं इस्माईलपुर प्रखंड की 1800आबादी बाढ से प्रभावित हुई है.यह जानकारी अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने देते हुए बताया कि परबत्ता ,इस्माईलपुर पूर्वी व पश्चिमी भिट्ठा पंचायतों के 450 परिवार की 1800आबादी बाढ से प्रभावित हुई है.उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित 450 परिवारों के बीच पाॅलीथीन सीट का वितरण किया गया है.बाढ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.आवश्यकतानुसार राहत कार्य किये जायेंगे.

वहीं रंगरा अंचल में कुलरंगरा प्रखंड में दस हजार आबादी बाढ प्रभावित हुई है. गंगा व कोसी नदी की बाढ के कारण रंगरा चौक प्रखंड के चार पंचायतों क्रमश:तिनटंगा दक्षिणी ,मदरौनी व सधुआ चापर  व कोसकीपुर सहौडा पंचायतों की दस हजार आबादी प्रभावित हुई है.अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में आठ नाव संचालित किये जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि तिनटंगा दक्षिणी पंचायत के ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के भीषण कटाव होने के कारण कई घर गंगा नदी में समा गया है.उन्होंने बताया कि ज्ञानीदास टोला ,उसरहिया सहित तीन जगह सामुदायिक रसोई घर संचालित किये जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन द्वारा बाढ पीडितों के बीच स्वयं पाॅलीथीन सीट का वितरणनकिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि अब तक 154 पीडितों के बीच पालीथीन सीट कोसकीपुर सहोरा में वितरण किया गया है.पाॅलीथीन सीट का वितरण आगे भी किया जायेगा.उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार राहत बचाव कार्य संचालित किये जा रहे हैं. समाज सेवी सह कारगिल योद्धा पंकज सिंह ने बताया कि तीनों प्रखंडों में जिस तरीके से बाढ़ का पानी घर के अंदर घुसा है.प्रशासन यथा संभव मदद करे.भविष्य में पुनः बाढ़ नहीं आवे इसके लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा ठोस कदम उठाया जाय.

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट