.तो अब ऐसा दिखेगा अजगैविनाथ धाम? प्रधान सचिव ने बताया 'मास्टर प्लान', श्रावणी मेले से पहले पूरा होगा यह बड़ा मिशन
अजगैविनाथ धाम में शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल ने महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' गंगा रिवर फ्रंट और कमरगंज जलाशय योजना का जायजा लिया
Bhagalpur -- भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैविनाथ धाम में शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल ने महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' गंगा रिवर फ्रंट और कमरगंज जलाशय योजना का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रावणी मेले (सावन) से पहले गंगा रिवर फ्रंट का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने मीडिया को बताया कि यहाँ पक्का घाट और कांवड़ियों के आवागमन के लिए सुगम पथ (Tracking path) बनाया जाएगा. साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहाँ चेंजिंग रूम, शौचालय और बेहतरीन सजावट की व्यवस्था होगी, ताकि बाबा के दर्शन के साथ-साथ लोग यहाँ के विकसित पर्यटन स्थल का भी आनंद ले सकें.

इसके अतिरिक्त, प्रधान सचिव ने कमरगंज पंचायत में गंगा जल उद्वह (लिफ्टिंग) योजना की भी समीक्षा की। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत गंगा नदी के पानी को लिफ्ट कर बडुआ जलाशय में स्टोर किया जाएगा। इस पहल से आसपास के हजारों किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. प्रधान सचिव ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने और निर्माण में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण अभियान में प्रधान सचिव और विधायक के साथ एसडीओ विकास कुमार, डीएसपी नवनीत कुमार, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार समेत विभाग के कई वरीय अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे.
रिपोर्ट - बाल मुकुंद कुमार