Bihar Weather: वज्रपात से युवती की मौत, 4 महिलाएं झुलसीं, रोते-पीटते अस्पताल पहुंचे परिजन, गांव में मातम
Bihar Weather: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं।

Bihar Weather: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। मृतका की पहचान नंदलाल महतो की पुत्री क्रांति कुमारी के रूप में हुई है, जो स्नातक की छात्रा थी।
घटना भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में सोमवार को उस वक्त की है जब गांव की चार महिलाएं धान रोपनी के लिए खेत में काम कर रही थीं। अचानक तेज गर्जना और बारिश के बीच आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी, और देखते ही देखते क्रांति कुमारी की मौके पर ही जान चली गई। उसके साथ मौजूद मनोरमा देवी, शांति कुमारी और सरस्वती कुमारी झुलसकर घायल हो गईं। वहीं एक अन्य महिला, पलवा गांव की मोरमा देवी, जो हटिया से लौट रही थी, बिजली के झटके से चपेट में आ गई।
घायलों को सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि क्रांति कुमारी की शादी दो महीने पहले तय हुई थी, और अगले साल मार्च में शादी होनी थी। पिता और दो भाई पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि मां घर पर रहकर मेहनत-मजदूरी करती हैं। बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता पंजाब से भागलपुर रवाना हो चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में मातम पसरा है, और परिजन सदमे में हैं।