ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी से मिले गोपालपुर विधायक, क्षेत्र की सड़कों के निर्माण का सौंपा ज्ञापन
Bhagalpur - जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने पटना में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के स्वीकृति मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक बुलो मंडल ने मंत्री के समक्ष सड़कों के निर्माण एवं प्रगति से संबंधित मुद्दे उठाए।
जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण अंतर्गत तिनटंगा डुमरिया पीएमजीएसवाई रोड जो गोपाल मंडल के घर के पास से उसरहिया गोखूल मंडल घर तक, गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर डिमाहा पंचायत अंतर्गत बोचाही रिंग बांध 4 नंबर ठोकर से नवटोलिया तक भाया कांटी धार तथा पुल एवं सड़क निर्माण, इस्माइलपुर प्रखंड के गंगा चौक बसगाढ़ा परबत्ता रोड से पीएमजीएसवाई रोड लक्ष्मीपुर तक सड़क निर्माण शामिल हैं।

इसके अलावा, नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में जपतेली ग्राम से विक्रमशिला पहुंच पथ को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क का एकल टेंडर होने के कारण रि टेंडर में चला गया है तथा सड़क में पड़ने वाला निजी भूमि का अधिग्रहण के लिए विभाग द्वारा रूपये का अवंटन कर दिया गया है।
विधायक बुलो मंडल ने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा आवागमन की उचित सुविधा नहीं होना माना जाता है। हम समाज के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।