Bihar Crime News : भागलपुर में क्राइम अनकंट्रोल, खेत में पटवन कर रहे किसान को मारी गोली, चाकू मारकर दर्जी को जख्मी

Bihar Crime News : भागलपुर में क्राइम अनकंट्रोल, खेत में पटव

BHAGALPUR : जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में खेत में सिंचाई कर रहे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान पन्नुचक निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर घायल की सास रंजू देवी ने बताया कि उनका दामाद राजेश खेत में सिंचाई करने गया था। उसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने आकर उसे गोली मार दी। 

उन्होंने बताया कि राजेश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था और न ही गोली मारने वाले की पहचान हो सकी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजेश को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। 

वहीँ नवगछिया पुलिस जिला के खरीक बाजार में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पेशे से दर्जी मोहम्मद सरफुद्दीन पर पड़ोसी परवेज ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बारे में पीड़ित के परिजन मोहम्मद साबिर ने बताया कि सरफुद्दीन और परवेज के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी दौरान परवेज अपने साथी अरशद के साथ पहुंचा।

पहले अरशद ने सरफुद्दीन की कनपटी पर हथियार सटा दिया और फिर परवेज ने चाकू से गला रेतने की कोशिश की। गला नहीं कटने पर चाकू से उसकी नाक काट दी गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल मोहम्मद सरफुद्दीन को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही खरीक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना के बाद से आरोपी परवेज और अरशद फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट