Bihar Crime : भागलपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों का तांडव, युवक का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime : भागलपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया. इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : भागलपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों का तांडव, युवक का अप
युवक की हत्या - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के मिर्जानहाट में हुई। मृतक की पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्थित बहरातर मोहल्ले के निवासी गणेश चौधरी के 29 वर्षीय पुत्र रवि चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। मृतक की पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि पति रवि चौधरी अपने दो दोस्तों के साथ आदमपुर चौक के पास फास्ट फूड (रोल) खाने गए थे। वहां पहुंचने पर बुलेट सवार तीन अपराधियों ने रवि चौधरी के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया। अपराधी उन्हें बबरगंज थाना क्षेत्र के सरकुल्ला चक ले गए सरकुल्ला चक में एक घर के अंदर रवि चौधरी के हाथ-पैर बांध दिए गए और लाठी-डंडों व रॉड से बुरी तरह पीटा गया।

इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें सड़क पर फेंक दिया गया।  बबरगंज थाना पुलिस को सड़क पर घायल पड़े रवि चौधरी की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने के करीब डेढ़ घंटे के भीतर रवि ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। गुंजा देवी के अनुसार, रवि चौधरी शादी के बाद हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार स्थित अपने ससुराल में रहते थे ।वह कोलकाता में एक जूट फैक्ट्री में काम करते थे और छठ पूजा के लिए घर आए हुए थे।

 मृतक रवि चौधरी के दोस्त सलटू ने बताया की  हम तीन दोस्त जिसमे रवि चौधरी भी शामिल था, तीनो मिलकर आदमपुर स्थित टू पॉइंट जीरो रेस्टोरेंट मे रॉल खाने के लिए गए थे। जैसे टोकन कटा कर  काउंटर के पास खडे थे। इसी बीच तीन बाइक सवार व्यक्ति बुलेट से आया और रवि के कमर के पास कपड़े को पकड़ लिया और कहा चलो मेरे साथ। रवि जाने से इंकार करने लगा तभी तीनो लोगों ने रवि को थप्पड़ से पिटाई करने लगा।  रवि निचे गिर कर चिल्लाता रहा। लेकिन तीनो बदमाश ने अपनी कमर से हथियार निकाला और रवि को सटा दिया। कहा साथ चलो  नही तो गोली मार देंगे। तीनो लोगों ने बांकी हम दो दोस्त को कहा तुम लोग भाग जाओ। इसके बाद वे तीनो बदमाश  रवि को अपने साथ लेकर चले गए। जिसकी जानकारी हम दोनों दोस्त ने मिलकर रवि की परिजनों को दी। कुछ देर बाद फिर जख्मी हालत मे रवि सड़क पर फेंका हुआ अधमरा स्थिति मे मिला।

रवि चौधरी की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर होने की आशंका परिजनों ने जाहिर की है। मृतक के भाई साकेत ने बताया की हत्या के आरोपी सभी बनरगंज थाना क्षेत्र मे ड्रग्स ब्रॉउन सुगर के पैदलर है, जो पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम कारोबार करते है। जिसको चार पांच साल पहले गाँव मे बेचने से मना किया था। जिसको लेकर विवाद भी हुआ था। जिसको लेकर शुभम सोनार उर्फ़ छेदी,सुजीत कुमार उर्फ़ मजा यादव और तीसरा शिवम कुमार तीनो ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट