Bihar News : भागलपुर में नौवीं की छात्रा ने 3 शिक्षकों और कर्मी पर पॉक्सो एक्ट का दर्ज कराया मामला, अश्लील बातें करने का लगाया आरोप

Bihar News : भागलपुर में नौवीं की छात्रा ने 3 शिक्षकों और कर

BHAGALPUR : जिले के एक सरकारी स्कूल में तीन शिक्षक और एक क्लर्क पर भवानीपुर थाना में एक छात्रा के द्वारा पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया है। छात्रा वर्ग नवमी में पढती है । प्राथमिकी दर्ज होने के बारे में जब नवगछिया के SDPO ओम प्रकाश से इसकी जानकारी लेने के लिए जब फोन किया तो उनके द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया और थाना प्रभारी से नहीं पूछे कह कर फोन रख दिया। इसके बाद भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि विज्ञान के शिक्षक धनंजय कुमार, संगीत के शिक्षक चेतन परदेसी,क्लर्क मनोज कुमार और शिक्षक लड्डू गोपाल पर आरोप है। 

छात्रा आवेदन में लिखती है कि चारों मिलकर विद्यालय में लगातार मेंटली टॉर्चर करके अभद्र और अश्लील बातें करता है। शिक्षक धनंजय कुमार के बारे में छात्रा लिखती है कि वह स्कूल में कहता है कि तुम्हारे पिता का क्या औकात है, तुम्हारा पिता हम लोगों का क्या कर सकता है। मनोज कुमार कहते हैं कि तुमको बर्बाद कर दूंगा। चेतन परदेसी कहता है कि इसको पीटेंगे। इसके बाद इसका टीसी काटकर स्कूल से निकाल देंगे । 

NIHER

लड्डू गोपाल कहते हैं की प्रजनन के बारे में मैं बढ़िया से पढा सकता हूं। छात्रा और शिक्षक के नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र भी वायरल किया गया है। जिसके बारे में छात्रा दावा करती है कि यह पत्र मेरे द्वारा वायरल नहीं किया गया है। किसी ने पत्र लिखकर बदनाम करने की साजिश को तैयार करके यह पत्र वायरल किया है। आरोपित शिक्षकों ने कहा कि हम लोग विद्यालय में केवल पढाने का काम करते हैं।  आरोप निराधार है। प्रधानाध्यापक राजीव नयन कुमार ने कहा की हमारे शिक्षक और छात्रा  अनुशासित है। यह मामला एक साजिश का हिस्सा है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया गया है ।

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट