Bihar News - सरकारी टीचर की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति का महिला शिक्षिका से अफेयर से थी परेशान, दो महीने पहले हुई थी शादी

Bihar News - सरकारी टीचर के महिला सहकर्मी से अफेयर से परेशान नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी।

Bihar News - सरकारी टीचर की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति

Bhagalpur - बिहार के भागलपुर जिले में एक सरकारी टीचर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोदी टोला में हुई। मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय रिया कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र दो महीने पहले ही रूपेश कुमार से हुई थी।

पति पर दूसरी महिला से अफेयर का आरोप

रिया के परिजनों ने उसके पति रूपेश कुमार और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता अरुण चौरसिया ने बताया कि रूपेश का किसी दूसरी महिला टीचर से अफेयर चल रहा है, जो कटिहार में पोस्टेड है और शादीशुदा भी है। परिजनों का आरोप है कि रिया इस रिश्ते का विरोध कर रही थी, जिस वजह से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

नॉमिनी में प्रेमिका का नाम


मृतका के परिजनों ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि रूपेश ने अपनी बीमा पॉलिसी और बैंक अकाउंट में अपनी पत्नी रिया की जगह अपनी प्रेमिका का नाम नॉमिनी में डाल दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। रिया के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई है।

पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और डीएसपी नवजीत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

वहीं, मृतका के ससुर नारायण मोदी ने बताया कि उनका बेटा और बहू अलग रहते थे और उन्हें घटना की जानकारी मिलने पर ही वे मौके पर पहुँचे। पुलिस का कहना है कि सुसाइड के कारणों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है, और सभी पहलुओं से जाँच की जा रही है।

Report - bal mukund kumar