Bihar Politics : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने फिर दिया विवादित बयान, गरीबों के लिए 'गोली-बंदूक' तक उठाने का किया दावा
Bihar Politics : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा की गरीबों के लिए वे गोली बंदूक तक उठाने को तैयार हैं.......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल उर्फ नरेंद्र कुमार नीरज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। चुनावी माहौल के बीच गोपालपुर पहुंचकर उन्होंने जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। वहीं विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। सभा में मौजूद ग्रामीणों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि “जो भी लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द राहत और सहायता राशि दी जाएगी। मैं जनता के साथ हूं और हर मुश्किल घड़ी में आपके बीच खड़ा रहूंगा।”
लेकिन इसके बाद उनका भाषण विवादों में घिर गया। गोपाल मंडल ने बिना लाग-लपेट के अपने प्रतिद्वंदी बूलो मंडल का नाम लेते हुए कहा कि चुनाव आते ही वे गोपालपुर में वोट मांगने आ जाते हैं। जबकि उन्हें बिहपुर में रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए यहां तक कह दिया कि, “अगर बूलो मंडल वोट मांगने आए तो उन्हें मारकर यहां से भगा दो। ऐसे दोगले लोगों को यहां जगह नहीं मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने अजय मंडल के प्रतिनिधि अर्पण पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि ये लोग केवल चुनाव के समय आपके पास आते हैं, जबकि असली लड़ाई और असली संघर्ष मैं लड़ता हूं।
विधायक गोपाल मंडल ने अपने भाषण में विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “अगर कोई भी वोट मांगने आए, चाहे वह नेता हो या कोई लड़की। उसे चप्पल और झाड़ू से मारकर भगा देना चाहिए। ये लोग केवल चुनाव के वक्त आते हैं और जनता को गुमराह करते हैं।
विधायक ने खुद को गरीबों का असली नेता बताते हुए कहा, “मुझे अमीर लोग वोट नहीं करते, गरीब ही मुझे चुनते हैं। मैं किसानों और गरीबों के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। अगर जरूरत पड़े तो मैं राइफल, गोली और बंदूक लेकर भी आपके हक की लड़ाई में कूद पड़ता हूं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह सामंतवाद और गुंडागर्दी के खिलाफ हमेशा से खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। उनका कहना था कि वह केवल जनता की ताकत से राजनीति में टिके हुए हैं, जबकि उनके विरोधी पैसों और बाहुबल के दम पर चुनाव लड़ते हैं। चुनावी बयानबाज़ी से गरमाई सियासत गोपाल मंडल के इस बयान से चुनावी सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं पर सीधे नाम लेकर हमले करने और उन्हें भगा देने की अपील करने के बाद इलाके में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। उनके इस बयान को कई लोग "गरीबों के नेता" वाली छवि से जोड़ रहे हैं, तो कई इसे "उकसाने वाला बयान" मानकर आलोचना कर रहे हैं।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट