Bihar Politics : जिले के डीएम पर भड़के सीएम नीतीश के विधायक गोपाल मंडल, कहा-तानाशाह बन गए अफसर, भागलपुर में नहीं होने दूँगा यह काम...

Bihar Politics : जिले के डीएम पर भड़के सीएम नीतीश के विधायक ग

BHAGALPUR : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल और कहलगांव के विधायक पवन यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो भी गड़बड़ी हो रही है। सब खेल इन्हीं लोगों का है। साथ ही उन्होंने अफसर पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में अफसर तानाशाह हो गए हैं। उन पर नकेल कसना बहुत जरूरी है। मैं पांच साल के लिए आया हूं। लेकिन अफसर 60 साल के लिए आते हैं। उन्हें संयम से काम करना चाहिए और जनता के लिए काम करना चाहिए। 

ताजा मामला भागलपुर के ममलखा स्थित ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान का है, जहां एक तरफ भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस मैदान में बड़ा मवेशी अस्पताल बनेगा। जिसको लेकर उन्हें 5 एकड़ जमीन की जरूरत है। हालांकि पहले से वहां पर मवेशी अस्पताल चल रहा था, जो छोटे रूप में चल रहा था। अब उसके विस्तार करने के लिए तीन एकड़ जमीन की और जरूरत पड़ रही थी। जिसको लेकर अधिकारियों को आदेश पारित किया गया और विद्यालय के बाउंड्री बॉल को तोड़ दिया गया। 

NIHER

इसके बाद गोपालपुर विधायक आग बबूला हो गए और घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने कहा की यह अफसर की तानाशाही नहीं सहने वाला हूं। यहां पर खेल का मैदान बनेगा। कोई मवेशी अस्पताल नहीं बनने दूंगा। साथ ही विधायक गोपाल मंडल का आवाज बुलंद करने के लिए आसपास के तकरीबन 500 लोग वहां पर पहुंच गए। उन्होंने अफसर पर तंज करते हुए कहा कि मुलाजिम पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है स्थिति ठीक नहीं है।

Nsmch

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट