Bihar News: सीएम नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाउसिंग बोर्ड बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार मंडल ने एक बार फिर जदयू विधायक गोपाल मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक का कहना है कि विधायक के गुर्गे उनके घर आए और धमकी दी। उन्होंने बरारी पुलिस को कॉल कर बताया कि गुरुवार आधी रात को कुछ लोग उनके घर पहुंचे, गाली-गलौज की और बाहर निकलने के लिए दबाव डाला।
विधायक से दुश्मनी पड़ेगी महंगी
जब वह घर से बाहर नहीं निकले तो धमकी देकर चले गए और कहा कि "विधायक से दुश्मनी महंगी पड़ेगी।" घटना के बाद शिक्षक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बरारी पुलिस ने उन्हें लिखित में शिकायत देने को कहा है, ताकि इस मामले में दोबारा केस दर्ज किया जा सके। शिक्षक सन्हौला में तैनात हैं।
पहले भी दर्ज कराया गया था केस
शिक्षक सुनील कुमार मंडल ने पहले ही विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से अपने परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड में रह रहे हैं। 12 फरवरी की सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल और आदित्य कुमार सात अन्य लोगों के साथ हथियार लेकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज की, सीने पर पिस्टल तान दी और घर खाली करने का दबाव बनाया।
शिक्षक को लगातार मिल रही धमकी
इतना ही नहीं, उनके किराएदारों को भी धमकी दी गई। डर के कारण शिक्षक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने विधायक को संदेश भिजवाया कि आखिर उनसे क्या गलती हुई है। इसके बावजूद, 22 फरवरी की सुबह 9 बजे फिर से विधायक उनके घर आए और मारपीट की। इसके बाद शिक्षक ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया।
पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
बरारी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। सिर्फ आरोपियों को नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है। पीड़ित शिक्षक और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।