Bihar Election 2025 : वीआईपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने के आरोप को जदयू सांसद ने किया खारिज, कहा साजिश कर रहे विपक्षी
BHAGALPUR : भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के काजीकोरैया गांव का है,जहां सांसद अजय मंडल महागठबंधन के घटक दल वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं। एनडीए के भीतर मचे घमासान के बीच यह वीडियो अब नई सियासी हलचल पैदा कर रहा है।
वायरल वीडियो में अजय मंडल पर लोगों से वीआईपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील करने का आरोप लगाया जा रहा हैl राजनीतिक गलियारों में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं क्या सांसद अजय मंडल ने गठबंधन की मर्यादा तोड़ी या फिर इसके पीछे कोई बड़ा सियासी संकेत छिपा है।
सांसद अजय मंडल से जब इस वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उस वीडियो में हम कहां किसी का प्रचार प्रसार कर रहें हैं।
कहा की उसमें तो एक किस्सा की बातचीत हो रही है। यह सब जो कर रहा है. मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा उड़ाया जा रहा है। वहां हमारा सब कार्यकर्ता कमल छाप जिंदाबाद अजय मंडल जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है। इस वीडियो से भ्रामक और मिथ्या आरोप लगाया जा रहा है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट