BHAGALPUR - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलुपर दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में गजब का उत्साह नजर आया है। 24 फरवरी को पीएम के कार्यक्रम के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। जगह जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लेकिन इन पोस्टरों को लेकर जदयू और भाजपा नेताओं के बीच ठन गई है।
दरअसल बुधवार को पीएम मोदी के दौरे को लेकर नाथनगर विधानसभा के रिक्शाडीह बायपास ढाबा में एनडीए नेताओं की बैठक हुई थी। बैठक की अध्यक्षता में जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे। इस बैठक में कार्यक्रम को लेकर योजना को तय करना था। लेकिन उससे पहले ही बैठक माहौल गरमा गया।
नीतीश कुमार के बराबर दिलीप जायसवाल की तस्वीर
मामला कोई और नहीं, बल्कि बैनर पर तस्वीरों के आकार का था। बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं ने जैसे ही मंच पर लगे बैनर को गौर से देखा, उनकी भौंहें तन गईं। बैनर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर सबसे बड़ी थी, यह तो सबको मंजूर था, लेकिन जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की तस्वीर दिखी, तो जदयू कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।
जदयू नेताओं का आरोप था नीतीश कुमार न सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री हैं, बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर के बराबर जेपी नड्डा की तस्वीर लगाई जानी थी। न कि प्रदेश अध्यक्ष की।
प्रदेश कार्यालय से की शिकायत
फुसफुसाते हुए कहा, "ये क्या मजाक है? हमारे नेता को छोटा दिखाने की कोशिश?" और फिर क्या था, मामला गरमा गया। कार्यकर्ताओं ने तुरंत इस पर प्रदेश कार्यालय से शिकायत कर दी।
बैठक में हुआ फैसला
इससे पहले बैठक में निर्णय लिया गया कि गठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत और क्षेत्र स्तर पर समन्वय बनाकर जनता को आमंत्रित करें। सभी विधानसभा क्षेत्रों से झांकी और जुलूस निकालकर सभा स्थल तक लोगों को पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदान केंद्र या मतदाता छूटे नहीं।