Bihar politics - हम टर्रटराते रहते, लेकिन कुछ नहीं होता, जीतनराम मांझी ने बताया क्यों बनाई अपनी पार्टी
Bihar politics - केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि किस वजह से उन्होंने अपनी पार्टी की स्थापना की। उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने के लिए यह जरुरी था।

Bhagalpur - बिहार में जीतनराम मांझी की गिनती ऐसे नेता के रूप में होती है, जो अपनी बात खुलकर रखने से परहेज नहीं करते हैं। फिर चाहे विपक्ष के खिलाफ बोलना हो या अपनी ही सरकार को लेकर। एक बार फिर केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है।
उन्होंने पार्टी शुरू करने के फैसले को लेकर कहा कि वह अकेले टर्रटराते रहते, लेकिन कुछ नहीं हो सकता है। हमारी बात तभी सुनी जा सकती थी, जब हमारे पास विधायकों की संख्या हो। हमने मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत कार्य किये। लेकिन कार्य के इम्पलिमेंट के लिए विधायकों की जरुरत थी, ताकि हमारी बात को सुना जा सके।
जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई व्यक्तिगत शौक नहीं था बल्कि वे केवल जनता की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आए। इसी सेवा भावना के कारण उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री बनने का भी अवसर मिला।
मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों और चल रही योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया है।
इससे पहले भागलपुर के टाउन हॉल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केन्द्रय मंत्री जीतन राम मांझी ने जन समर्थन सभा का आयोजन किया इस मौके पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक और महानगर अध्यक्ष सनोज यादव ने मंत्री का फूल-माला और अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया।
रिपोर्ट - बाल मुकुंद कुमार