Cricket news - एक और बिहारी क्रिकेटर ने टीम इंडिया में बनाई जगह, वैभव सूर्यवंशी के साथ जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

Cricket news - बिहार से एक और क्रिकेटर ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। इस खिलाड़ी को अंडर 19 टीम में शामिल किया गया है।

Cricket news - एक और बिहारी क्रिकेटर ने टीम इंडिया में बनाई
किशन कुमार का अंडर 19 में चयन- फोटो : NEWS4NATION

Bhagalpur - क्रिकेट की दुनिया में बिहार के खिलाड़ी अपनी पहचान बना  रहे हैं। जहां सीनियर टीम में बिहार से आकाश दीप अभी इंग्लैंड के खिलाफ   पांचवे टेस्ट का  हिस्सा  हैं। वहीं अगले  महीने ऑस्ट्रेलिया जा रही अंडर 19 टीम में वैभव सूर्यवंशी  के साथ एक बिहार क्रिकेटर को टीम में शामिल किया गया है।  भागलपुर के रहनेवाले किशन कुमार को टीम इंडिया की यूथ टीम में शामिल  किया गया   है. 

भागलपुर के कहलगांव के रहनेवाले किशन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अंडर 19 टीम में चयन होने की खबर मिलते  ही परिवार के सभी लोग खुशियां मनाने लगे। साथ ही करीबी लोगों ने भी किशन  को बधाई दी है।

किशन के माता-पिता सुशील कुमार और रीना सिंह ने अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए खेलने का मौका मिलना पूरे परिवार के लिए गौरव की बात है।

17 सदस्यीय टीम का हिस्सा

किशन अब आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय अंडर-19 टीम का यह दौरा 21 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी आयुष महात्रे करेंगे। इस टीम में आईपीएल के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है।

आशीष नेहरा और बेन स्टोक्स रोल मॉडल

किशन ने कहा, “यह मेरे लिए देश के लिए खेलने का एक बड़ा मौका है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपने प्रदर्शन से लोगों के विश्वास पर खरा उतरूं। मेरे रोल मॉडल बेन स्टोक्स और मेंटर आशीष नेहरा हैं।” 

गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज

किशन वर्तमान में नोएडा में चल रहे भारतीय अंडर-19 हाई परफॉर्मेंस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंप में भी शामिल हो चुके हैं। किशन बीते दो वर्षों से आईपीएल फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भी जुड़े हुए हैं। 

नेहरा के एकेडमी से ली ट्रेनिंग

किशन ने आशीष   नेहरा के ही क्रिकेट अकाडमी से ट्रेनिंग ली है. नैनी स्थित डीपीएस मैदान पर संचालित आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी (ANCA) की प्रशिक्षक स्वाति सिंह ने बताया कि किशन अकादमी के शुरूआती प्रशिक्षुओं में से हैं और उन्होंने प्रारंभ से ही अनुशासन और मेहनत से खुद को साबित किया है।

वहीं किशन के कोच नागेंद्र नेगी, यशोवर्धन आचार्य, सोनू सिंह, उज्जवल सिंह, अजीत सिंह, चीकू सिंह रघुवंशी, रौनक सिंह, राहुल, पंकज सिंह, पिंटू सिंह और अनुराधा रजक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।