Bihar News : पति से नहीं मिला प्यार तो विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया...

BHAGALPUR : जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित व्यायामशाला के पास 30 वर्षीय मनीषा कुमारी, पत्नी राजन राज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और इशाकचक थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. नोट में मनीषा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, बल्कि पति से प्यार नहीं मिलने की बात लिखी है.
साथ ही अपने बच्चों को कई तरह की सलाह देते हुए अच्छे से रहने को कहा है. मृतका का मायका बूढ़ानाथ मोहल्ले में है. घटना की जानकारी मिलते ही उसका भाई, बहन और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक कार्रवाई के तहत पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि पति प्राइवेट बैंक में काम करता है.
परिजनों ने बताया कि मनीषा टीएमबीयू से स्नातक कर रही थी और इन दिनों पहले सेमेस्टर की परीक्षा दे रही थी. मंगलवार को उसकी परीक्षा थी. परिजनों के अनुसार, उसने रात में ही फांसी लगा ली थी. सुबह जब परिवारवालों ने उसे साड़ी से बने फंदे में लटकते देखा तो तुरंत उतारा और दूसरे कमरे में लिटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देश पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. सिटी एसपी ने बताया कि विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. फिलहाल पति से पूछताछ की जा रही है और परिजनों के बयान का इंतजार है.
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट