Bihar Crime News : आठवीं के छात्र को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर आठवीं के छात्र को जख्मी कर दिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : भागलपुर शहर के कुतुबगंज इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब आठवीं कक्षा के एक छात्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घायल छात्र की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है, जो कुतुबुद्दीन मध्य विद्यालय का छात्र है और कैलाशपुर का निवासी है। वह स्कूल से लौट रहा था। तभी अचानक उस पर हमला कर दिया गया।
आदित्य के पिता कैलाश मोदी ने जानकारी दी कि उनका बेटा रोज की तरह स्कूल से घर लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से छात्र गहरे सदमे में है और उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, छात्र की हालत स्थिर है। लेकिन उसे मानसिक आघात पहुँचा है। खुद आदित्य ने बताया कि वह हमलावर को न पहचान सका और न ही किसी से उसकी कोई पुरानी दुश्मनी थी। यह बात इलाके में रहस्यमय माहौल बना रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी। वहीं इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
सभी इस बात से स्तब्ध हैं कि एक नाबालिग छात्र को इस तरह खुलेआम गोली मारी गई। लोगों का कहना है कि इस घटना से बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी वारदात को अंजाम देने वाला कौन हो सकता है और उसकी मंशा क्या थी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट