Bihar Crime News : भागलपुर में बदमाशों ने चाकू मारकर की अधेड़ की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
Bihar Crime News : भागलपुर में बदमाशों ने चाक़ू मारकर अधेड़ की हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुराने विवाद को लेकर काजीचक महेशखुट खगड़िया निवासी बैजू चौधरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, बैजू चौधरी अपने घर के पास बासा पर आराम कर रहे थे। उसी दौरान तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच घात लगाए तीन लोग वहां पहुंचे और उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से बैजू चौधरी लहूलुहान होकर गिर पड़े।
परिजन आनन-फानन में उन्हें भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (JLNMCH) लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। मृतक के बेटे आदर्श चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 में उनके परिवार का एक विवाद हुआ था। उस झड़प में गौरव कुमार, सौरभ कुमार, शंभू चौरसिया और संजय चौरसिया शामिल थे।
आदर्श ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने उनके पिता की हत्या की साजिश रची और चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आदर्श ने आगे बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले ही महेशकोर्ट थाना पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने रोते हुए कहा की अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज मेरे पिताजी जिंदा होते।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट