Pakistani Woman: पाकिस्तान की दो महिलाओं का मतदाता सूची में नाम, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, वोट भी डाल चुकीं
Pakistani Woman: मतदाता सूची में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम पाए गए हैं, और हैरानी की बात यह है कि दोनों के पास आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मौजूद है।

N4N डेस्क:बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की मतदाता सूची में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम पाए गए हैं, और हैरानी की बात यह है कि दोनों के पास आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मौजूद है। इतना ही नहीं, अधिकारी मान रहे हैं कि ये दोनों पहले भी भारतीय चुनावों में मतदान कर चुकी हैं।मामला उजागर होते ही चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय हरकत में आ गए हैं। दोनों एजेंसियों ने इनके नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साथ ही भागलपुर जिला प्रशासन, डीएम, एसएसपी और निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।जिले के रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों महिलाएं भागलपुर शहर के भीखनपुर मोहल्ले, टैंक लेन, गुमटी नंबर-3 में रहती हैं।
पहली महिला का नाम इमराना खानम उर्फ इमराना खातून, पति मोहम्मद इब्तुल हसन।दूसरी महिला का नाम फिरदौसिया खानम, पति मोहम्मद तफजील अहमद।दोनों मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खुशाब जिले के रंगपुर गांव की रहने वाली हैं।
फिरदौसिया जनवरी 1956 में तीन महीने के वीजा पर भारत आई थीं।उसी साल इमराना भी तीन साल के वीजा पर भारत पहुंचीं।वीजा खत्म होने के बाद दोनों ने भारत छोड़ने के बजाय अवैध रूप से रुकने का रास्ता चुना और स्थानीय लोगों से शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने भारतीय दस्तावेज (आधार और वोटर आईडी) भी बनवा लिए।सूत्रों का दावा है कि दोनों ने पिछले चुनावों में मतदान भी किया।
1 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित हुआ तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ।इसके बाद ECI ने फॉर्म-7 के जरिए इनके नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि, “कार्रवाई शुरू कर दी गई है, विस्तृत जांच जारी है।”
खुफिया रिपोर्ट्स पहले ही चेतावनी दे चुकी थीं कि विदेशी नागरिक वीजा अवधि खत्म होने के बाद भारत में रुककर भारतीय पहचान पत्र बनवा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला किसी बड़े पैटर्न का हिस्सा हो सकता है। SIR-2025 के तहत अब केंद्र सरकार ऐसे अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की कवायद तेज करेगी। भागलपुर SSP हृदयकांत इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके क्योंकि वे राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के सुरक्षा इंतजाम में व्यस्त थे।