Bihar News: नवगछिया पुलिस का खेला! रंगरा थाने से आरोपी फरार निर्दोष को भेजा जेल, अब SP ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
Bihar News: नवगछिया के रंगरा थाने के थानाध्यक्ष के द्वारा बड़ी लापरवाही की गई है। जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। पढ़िए आगे...

Bihar News: नवगछिया जिले के रंगरा थाना में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। चोरी के एक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों में से तीन आरोपी थाने से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
फरारी के बाद एक आरोपी दोबारा गिरफ्तार
रंगरा पुलिस ने तीन दिन पहले चोरी के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को थाने में रखा गया था लेकिन मौका पाकर तीन आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
थानाध्यक्ष ने छुपाई जानकारी, निर्दोष को भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी तब हुई जब फरार आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई। जांच में यह सामने आया कि थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने न सिर्फ आरोपियों के फरार होने की जानकारी छुपाई, बल्कि भवानीपुर गांव के एक निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीएसपी मुख्यालय को सौंपी गई जांच
एसपी प्रेरणा कुमार ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी मुख्यालय को सौंपा था। जांच में स्पष्ट हुआ कि थाने में चार आरोपी लाए गए थे, लेकिन थानाध्यक्ष ने वास्तविक संख्या छुपाई और सच्चाई को दबाया। यह गंभीर लापरवाही मानी गई।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने कहा कि,कानून-व्यवस्था के प्रति लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र की जनता में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर थाने से ही आरोपी फरार हो जाएं और निर्दोष जेल भेजे जाएं, तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा? लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
नवगछिया से अंजनी की रिपोर्ट